भागलपुर, सितम्बर 10 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षक की 15वें दिन भी बुधवार को हड़ताल जारी रही। अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत विगत 27 अगस्त से ही शुरू हुई थी। स्वच्छता कर्मी के हड़ताल पर रहने से गांव के चौंक चौराहे तथा हाट बाजार में गंदगी की अंबर लगने लगा है। स्वच्छता कर्मी के हड़ताल पर रहने से बाढ प्रभावित क्षेत्रों में गंदगी फैल रहा है। बाढ से पीड़ित लोगों को गंभीर बिमारी होने की चिंता सताने लगा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक सह कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि सरकार व विभाग के समर्थन में रह कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है। अगर सरकार हमारी आठ सुत्री मांगें पूरी नहीं करती है तो विवश होकर चरणबद्ध आन्दोलन की रूप अख्तियार करेंगे। संघ पहले...