भागलपुर, अगस्त 21 -- महेशखूंट। आखिर 25 वर्षो के बाद गौछारी की जनता की मांगे पूरी हो गई। भारत सरकार के रेल विभाग से गौछारी रेलवे स्टेशन में कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठराव की स्वीकृति मिल गई है। हिन्दुस्तान बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग लेकर लगातार खबर प्रकाशित की। वही ।यहां एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव के लिए गौछारी रेल उपभोक्ता संधर्ष समिति द्वारा दर्जनों बार अनशनकारियों अनशन पर बैठे,धरणा प्रदर्शन भी किया। उसके बाद अंततः गौछारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस की ठहराव की स्वीकृति मिली है। गौछारी में इंटरसिटी एक्सप्रेस की ठहराव की रेलवे अधिसूचना की जानकारी मिलते ही गौछारी और खटहा गलोगों खुशी के मारे झुम उठे। पूर्वोतर रेलवे संधर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचंद्र जोशी,गौछारी मुखिया शं...