भागलपुर, जुलाई 29 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत रेलवे प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को सहायक शिक्षिका रिचा भारती एवं शिक्षक दयानंद पासवान का विद्यालय परिवार के द्वारा अंग वस्त्र एवं फूल माला भेंटकर समारोहपूर्वक विदाई दी। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार रोशन, सहायक शिक्षक सुरेंद्र कृष्ण सुमन,प्रीति कुमारी, रिंकू मेहता, पंकज कुमार, महेश कुमार, शिक्षक नेता शंकर प्रसाद मंडल, अनिल कुमार आदि ने उनके कार्यों की सराहना की। वही छात्राओं के द्वारा फूलों का वर्ष किया गया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि वर्ष 2014 में रिचा भारती विद्यालय में योगदान किया था। उनका कार्यकाल शानदार रहा। वही दयानंद पासवान अपने संक्षिप्त एक माह के कार्यकाल में स्कूल में अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अलग पहचान बनाई। दोनो शिक्षकों की विद्यालय परिवार को हमेशा कमी खलेगी।

हि...