भागलपुर, अप्रैल 14 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा मे स्टील ब्रीज से छलांग लगाकर सोमवार को एक विवाहिता ने छलांग लगा दी। घटना के बाद विवाहिता लापता है। लापता विवाहिता भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रोहित कुमार की 19 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी बतायी जा रही है I उसका नैहर जिले के परबत्ता है। घटना बाद गंगा घाट अगुवानी जा रहे राहगीरों की शोर के बाद लोगों की देखते ही देखते भीड़ जुट गई। जब तक लोग बचाव के लिए कुछ सोच पाते, लेकिन तब तक विवाहिता जलसमाधि ले चुकी थी उसके डूबने की खबर आसपास आग की तरह फैल गई। उसकी खोजबीन के दौरान स्टील ब्रिज से एक विवाहिता के छलांग लगाने की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए I सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटना की जा...