भागलपुर, दिसम्बर 27 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के करुआमोड़-चौथम लिंक पथ में शनिवार को एक निजी विद्यालय के टेंपो के ठोकर से साइकिल सवार बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि टेंपो पर सवार गिरने से भी एक बच्चे जख्मी हो गए। जख्मी बच्चे की पहचान करुआ निवासी किशन शर्मा के पुत्र अंकित कुमार एवं जबकि दूसरा घायल नवादा गांव निवासी सत्यम कुमार के पुत्र गणेश राज के रूप में हुई है। सूचना के बाद चौथम थाना में पदस्थापित एएसआई अभिमन्यु कुमार ने दोनों घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया। दूसरी ओर पुलिस ने टेंपो को जब्त कर थाने ले आई। इधर दोनों घायल बच्चों का इलाज सीएचसी में डॉक्टर द्वारा किया गया। लेकिन गंभीर रूप से जख्मी बच्चों को इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि टेंपो नीरपुर पंचायत के किसी निजी विद्यालय का है तथा विद्यालय स...