भागलपुर, जनवरी 27 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, बबराहा स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक ने ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में रविवार थाना में रविवार की शाम आवेदन दिया है। आवेदन के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मध्य विद्यालय, बाबरहा के सहायक शिक्षक सह खीराडीह गांव निवासी नवीन कुमार यादव बताया जा रहा है I घटना में सहायक शिक्षक स्कूल की दीवार में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई I गोली कि तड़तड़ाहट सें झंडोतोलन में भाग लेने आये स्कूली बच्चे भाग खड़े हुए थे I घटना का कारण अपने ही संबंधी के साथ पारिवारिक विवाद का होना बताया जा रहा है I घटना को लेकर पीड़ित सहायक शिक्षक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है I दिए गए आवेदन में सहायक शिक्षक द्वारा बताया गया है कि वे प्रतिदिनों की भांति रविवार को अपने गांव खीराडीह से बाइक पर सवार होकर स्क...