भागलपुर, जून 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा), बिहार के बैनर तले जिले के सभी आवास कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय स्थित शिव मंदिर के उत्तरी भाग में संघ के जिलाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में कर्मियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 16 सूत्री मांगों को लेकर तीव्र रोष प्रकट किया। मांगों में सेवा स्थायिकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, मृतक कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी, सम्मानजनक मानदेय वृद्धि, सेवा समाप्ति व एफआईआर की कार्रवाई को रद्द करने तथा राज्यकर्मी का दर्जा देने आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व स्पष्टीकरण के...