भागलपुर, मई 17 -- खगड़िया। नगर संवाददाता भारतीय सेना के जवानों के शौर्य, पराक्रम वीरता को सम्मान देने एवं आतंकवाद के विरुद्ध 'ऑपेरशन सिंदूर' के माध्यम से की गई निर्णायक कार्रवाई की सफलता पर शनिवार को एनडीए गठबंधन के द्वार शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आर्य समाज स्कूल प्रांगण से मिल रोड होते हुए स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक होते हुए थाना रोड एवं मेन रोड होते हुए आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि यह हर भारतवासी के लिए अत्यंत गौरव का अवसर है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने शौर्य पराक्रम एवं वीरता का प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेनाओ को वे सलाम करते हैं। तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट करते के लिए निकाला गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पा...