भागलपुर, नवम्बर 12 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के तेताराबाद चंद्रपुरा गांव के वार्ड नंबर पांच में बुधवार को घर की सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिरकर एक दिव्यांग युवक को मौत हो गई। मृतक रघुनंदन चौरसिया का 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घर की सीढ़ी पर चढ़ रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह घर के पास स्थित सड़क पर गिर गया। जिसके बाद अचेतावस्था में खगड़िया सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर थानाध्यक्ष श्याम पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...