भागलपुर, फरवरी 25 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआई लोकल कमेटी के सचिव सचिदानंद सिंह ने किया। कार्यकर्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा देने। पूर्व में दिए गए भूमिहीनों के आवेदन की जांच कराकर वास के लिए भूमि उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा में मजदूरों को छह सौ रुपए प्रति दिवस मजदूरी एवं साल में 200 दिन काम देने,सर्वे, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रहे बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने तथा गलत बिलिंग को सुधार करने, विधवा, दि...