भागलपुर, अप्रैल 4 -- खगड़िया। जिले में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना बनी है। इससे पहले तेज धूप से भीषण गर्मी का असर रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी सात अप्रैल यानी अगले सोमवार से मंगलवार के बीच सूबे के 20 जिलों में मौसम करवट लेगी। इस दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन के अलावा झोंके के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा समेत खगड़िया, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा में अगले सात और आठ अप्रैल को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। साथ ही तेज हवा चलने की स्थिति को देखते हुए किसानों से गेहूं की पकी फसल की कटाई और दौनी में सावधानी बरतने की सलाह दी है। जिले में मौसम रहा खूब गर्म: जिले में शुक्रवार की दोपहर म...