भागलपुर, सितम्बर 9 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में सोमवार की देर रात सर्प डंस से एक किशोर गंभीर हो गया I गंभीर किशोर विष्णुपुर गांव निवासी 15 वर्षीय सुधांशु कुमार बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण अपने आँगन में बैठा हुआ था I इसी बीच विषेला सर्प ने डंस कर लिया I किशोर ने अपने परिजनों को पैर में सर्प के काटने की सूचना दिया I परिजन को सूचना मिलते ही आनन फानन में किशोर को लेकर परबत्ता सीएचसी पहुंचे I डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार बाद स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया I इधर डॉ राजीव कुमार ने बताया की प्राथमिक उपचार बाद किशोर की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया है I बताया जाता है की प्रखंड के माधवपुर पंचायत बाढ़ से प्रभावित है तथा विष्णुपुर गांव गंगा किनारे अवस्थित है I बाढ़...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.