भागलपुर, अप्रैल 30 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय विद्यालय, एकनिया के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक रवींद्र कुमार को बुधवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। बीइओ श्याम कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक विभागीय प्रक्रिया है। अनुशासित होकर बच्चों को इन्होंने जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया इससे सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद मंडल ने रविन्द्र जी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। इनकी कमी सदैव परिवार को महसूस होगी। शिक्षक नेता राकेश कुमार रोशन, अनिल कुमार, वार्ड पार्षद अमृत राज, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर मध्य विद्यालय घरारी स्कूल के प्राध्यापक दिवाकर कुमार, चुकती मिडिल स्कूल के एचएम हरिनंदन यादव, मध्य विद्यालय बापूजी स्मारक के शिक्षक अरविंद कुमार, एकनि...