भागलपुर, सितम्बर 24 -- खगड़िया नगर संवाददाता सदर अस्पताल के पीडिया वार्ड में भर्ती चार वर्षीय बालक की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। मृतबालक की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत धुसपुरी वशनपुर गांव निवासी मुन्ना चौधरी का पुत्र मासूम कुमार बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात बच्चे को सांप काटने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज शुरू किया गया। पर, स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही के कारण बच्चे का समुचित इलाज नहीं हो पाया। इसके कारण बच्चों की स्थिति खराब होती चली गई एवं गंभीर स्थिति में रात के 2:00 बजे उसे रेफर कर दिया गया। जब तक बच्चों को इलाज के लिए उच्चतर संस्थान ले जाते तब तक बच्चे की पीडिया वार्ड में ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवा...