भागलपुर, दिसम्बर 2 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। अठारहवीं बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू नेताओं ने उन्हें बधाई दी हैं। मंगलवार को जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रेम कुमार का तीन दशक से अधिक का राजनीतिक अनुभव, संसदीय परंपराओं की गहरी समझ और सदन की कार्यवाही में उनकी सक्रिय भूमिका नए विधायकों के लिए प्रेरक सिद्ध होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सदन की कार्यप्रणाली और अधिक मर्यादित, प्रभावी एवं पारदर्शी बनेगी। शास्त्री ने कहा कि प्रेम कुमार के अध्यक्षीय कार्यकाल में मर्यादा और दक्ष संचालन का नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्...