भागलपुर, जून 16 -- बेलदौर, एक संवाददाता सड़क दुर्घटना में बाजार जा रही एक महिला की सोमवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका स्थानीय बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी स्वर्गीय हृदय साह की 52 वर्षीया पत्नी भादो देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना पीडब्ल्यूडी सड़क बेलदौर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित पानी टंकी के सामने की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक घटना के समय वह अपने पुत्र रंजन कुमार के साथ बाइक से बेलदौर बाजार बैंक से रुपया निकालने के लिए जा रही थी। इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घट...