भागलपुर, अक्टूबर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता सड़क दुर्घटना में दंपत्ती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलावस्था में तीनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना शुक्रवार देर रात एनएच 107 बेला नौबाद गांव के निकट की बताई जा रही है। घायल का पहचान गोगरी थाना के रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी जवाहर तांती, उसकी पत्नी विनीता देवी एवं पांच वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक घायल दंपत्ति बाइक से घटनास्थल के निकट से गुजर रहे थे, इसी क्रम में सामने से चकाचौंध करते हुए एक वाहन के गुजरने के कारण उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें तीनों घायल हो गए। सूचना पर पुलिस की 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी।

हिंदी हि...