भागलपुर, अगस्त 4 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बेलदौर- पनशलवा पीडब्ल्यूडी सड़क में टोटो एवं बाइक की टक्कर में चौकीदार सहित चार लोग घायल हो गए। घायलावस्था में चौकीदार को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक घायल चौकीदार का इलाज बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना सोमवार की सुबह रोहियामा गांव से दक्षिण पश्चिम स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क में कसहा पुल एवं एक निजी स्कूल के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायल चौकीदार रोहियामा गांव निवासी राकेश पासवान आजाद नगर गांव निवासी नटवर के साथ स्वयं बाइक चला कर जीरोमाईल से रोहियामा गांव की ओर आ रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल पर फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह ...