भागलपुर, अक्टूबर 21 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की इलाज के क्रम में पांचवें दिन पटना में मौत हो गई। मृत शिक्षिका चौथम प्रखंड अंतर्गत पटेल नगर निवासी सुधीर कुमार पटेल की 48 वर्षीया पत्नी सरिता कुमारी बतायी जा रही है। वह चौथम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, नवटोल में पदस्थापित थी। शिक्षिका का शव जैसे ही पटेलनगर गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को मृत शिक्षिका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया शशि भूषण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार, मंटू सिंह, सरपंच पंकज भगत, लोजपा नेता मोहन सिंह, शिक्षक निर्धन सिंह, अजय कुमार, राजन कुमार, मनोज कुमार, अनिरुद्ध पासवान, सुबोध पासवान, राजीव पासवान, रिटायर शिक्षक चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, सहित शिक्षिका रीना कुमारी, सुलेखा कुमा...