भागलपुर, जून 10 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठला गांव फोरलेन एप्रोच सड़क स्थित पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में मंगलवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया I घायल युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी मिलन यादव बताया जा रहा है I मौक़े पर फोरलेन से गुजर रहे मो शराफत ने घटना की सूचना मड़ैया पुलिस को दिया I सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता पहुंचाया I जहां प्राथमिक उपचार वाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया I प्राप्त जानकारी अनुसार मिलन यादव मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर फोरलेन एप्रोच सड़क के रास्ते किसी जरूरी कार्य से मड़ैया बाजार की ओर जा रहा था I इसी बीच पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया I ठोकर लगते ही वह बाइक से गिर गया तथा गंभीर...