भागलपुर, अगस्त 7 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी मंडल अंतर्गत बलहा में गुरुवार को आयोजित भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी सशक्त बनाने पर बल दिया। पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संवाद में भाजपा नेता सीए अनुज कुमार सिंह ने कहा कि इस बार भी राज्य में एनडीए की सरकार बनानी है। कार्यक्रम में सीए अनुज के साथ सन्हौली मंडल अध्यक्ष अनुपम सिंह, नवीन सिंह, राजेश सिंह, सैदपुर पंचायत अध्यक्ष गोपाल शर्मा, चकहुसैनी पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह, खगड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ,सुमन पटेल,रीणा देवी,सुभलता देवी , बबिता देवी, विजय कुमार एवं सभी बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वही कार्यकर्तओं को भाजपा नेता सह सीओ अनुज ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...