भागलपुर, दिसम्बर 2 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोग़री पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कई संगीन कांडो के फरार आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया। गोगरी थाना के अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि राटन स्थित नया टोला तोफिर के रहनेवाले पंकज यादव के पुते आशीष कुमार को पुलिस ने उनके ठिकानों पर छपेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने बिट्टू कुमार एवं खटहा नवटोलिया के मो0 एहसान, रामपुर के मो0 घुटर उर्फ सरफराज, एवं दीपक कुमार को विभिन्न ठिकानों पर छपेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि फरार रहने वाले आरोपी के ठिकानों पर एस ड्राइव अभियान चलाकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई करें। पुलिस अलर्ट होकर कार्रवाई कर रही है। फरार आरोप...