भागलपुर, जून 27 -- चौथम। चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीपीआरओ प्रमथ मयंक ने कई निर्देश दिए। बीपीआरओ ने कहा कि पूर्व के दिनों में महादलित बाहुल्य टोले में हुए डॉ भीम राव अंबेडकर समग्र विकास सेवा शिविर में मिले आवेदनों की समीक्षा की गई। शिविर में आए सभी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि फिर पंचायत में दो-दो जगहों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अनुसूचित जाति के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। इधर बैठक में सभी पंचायत कर्मियों के बीच को-ऑडिनेशन कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीतेश कुमार, पंचायत सचिव धीरेंद्र कुम...