भागलपुर, जून 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत के वार्ड 9 महादलित टोला में अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत शिविर आयोजित कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में आठ जन्म प्रमाण पत्र, सात राशनकार्ड व एक जॉब कार्ड का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि हर बुधवार व शनिवार को महादलित टोले में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।वही स्थानीय वार्ड सदस्य गुड्डू साह ने बताया कि शिविर से मायूसी के साथ अति पिछड़ा जाति की महिलाएं लौटी। बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना।अनुसूचित जाति का तो शिविर के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन राशन आदि की समस्या दूर हो जाती है लेकिन अत्यंत पिछड़ी जाति के गरीब तबके के लोगों का शिविर में नहीं हो रहा है। बिहार सरकार से अत्यंत पिछड़ी जाति के गरीब परिव...