भागलपुर, अगस्त 16 -- खगड़िया । विधि संवाददाता शहीदों के परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय खगड़िया में ध्वजारोहण के बाद समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया के राजेश कुमार बच्चन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय से आए बच्चों एवं न्यायिक पदाधिकारी गण अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम में संविधान के प्रस्तावना मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों का वाचन सामूहिक रूप से किया गया। शहीद वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नई दिल्ली प्राधिकरण द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 शुरू की गई। इसके अंतर्गत प्राधिकार खग...