भागलपुर, अक्टूबर 23 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। शहर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में गुरुवार को चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक तथा चित्रांश समाज के सदस्य उपस्थित रहे। पूजा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त जी की आराधना कर समाज में न्याय, सत्य और सदाचार की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया। मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । पारंपरिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसआर नवनीत कुमार ने कहा कि चित्रगुप्त भगवान लेखनी और सत्य के प्रतीक हैं, जो हमें सदैव ईमानदारी और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। मुख्य यजमान डॉ सोहन सिन्हा के पुत्...