भागलपुर, नवम्बर 8 -- खगडिया । एक प्रतिनिधि बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम एवं जिला टीम क़े चयन के लिए ओपन ट्रायल आगामी 9 नवंबर को शहर के जेएनकेटी. के खेल मैदान में होगा। जो पूर्वाह्न 11 बजे सेअपराह्न 3 बजे तक चलेगा। पुरे बिहार से इक्छुक दिव्यांग खिलाड़ी ओपन ट्रायल 9 नवंबर को भाग लेंगे। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रंजीत कुमार ने शनिवार को बताया कि यह चयन खगड़िया जिला क्रिकेट संघ सचिव देवराज कुमार एवं बिहार राज्य के अंपायर दीपक कुमार, मनोहर कुमार, सदानंद प्रसाद (पूर्व सचिव खगड़िया जिला क्रिकेट संघ), विनोद कुमार (उपाध्यक्ष), देवराज कुमार (सचिव), संतोष कुमार(सयुंक्त सचिव), बिट्टू कुमार (कोषाध्यक्ष), विश्वजीत गोपाला (कोच) की देख रेख में होगा। सेलेक्शन से चयनित खिलाड़ी आनेवाली जिलास्तरीय, जोनल एवं न...