भागलपुर, सितम्बर 16 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बाइक सवार दो सशस्त्र लूटेरों ने शस्त्र के बल पर एक बाइक सवार से एक बाइक, नकद तीन हजार रुपये एवं एक मोबाइल लूट लिया। घटना 14 सितम्बर की देर रात सकरोहर ददरौजा सड़क में स्थित रांकी चौक के निकट की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित ने मंगलवार को थाना ध्यक्ष को आवेदन देकर लूटी गई बाइक, नगदी एवं मोबाइल बरामद करने की मांग की है। पीड़ित युवक का पहचान कुर्बन पंचायत के सठमा गांव निवासी योगेन्द्र शर्मा के पुत्र करुण कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित के मुताबिक घटना के समय वह बेलदौर बाजार से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था इसी क्रम में नकाबपोश बाइक सवार दो सड़क लूटेरों ने घटनास्थल के निकट बाइक ओवरटेक कर बाइक रोक कर घटना को अंजाम। आवेदक के मुताबिक दोनों नकाबपोश लूटेरे पीड़ित का पीछा सकरोहर चौक से किया एवं ...