भागलपुर, मई 30 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन शराबियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान तेलिहार गांव निवासी गणेशी चौधरी के पुत्र दिलखुश कुमार, केदार चौधरी के पुत्र प्रवीण कुमार तथा नगर पंचायत निवासी राम शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...