भागलपुर, जून 10 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर दो पंचरासी गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र श्यामसुंदर उर्फ भूखन मंडल ने थानाध्यक्ष को मंगलवार को आवेदन देकर अपने ही गांव के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शराब के नशे में पति- पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की है। घटना सोमवार की संध्या की बताई जा रही है। आवेदन के मुताबिक घटना के समय सूचक नामजद बनाए गए ग्रामीण फूलो सिंह के दुकान पर उससे खरीद की गई आधा किलो करुआ तेल वापस करने के लिए गया हुआ था। जिसे कि उसने दो सौ रुपये किलो की दर से दिया था। इसी बात को लेकर झूठा आरोप लगा कर की तेल निकालकर आया है एवं इसका विरोध करने पर नामजद फूलो सिंह, उसका भाई रंजीत सिंह, पुत्र नन्हकू एवं विशाल कुमार ने दोनों पति- पत्नी को लाठी-डंडे के साथ ही दुकान पर र...