भागलपुर, अगस्त 8 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने बाइक एवं तीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को फुलवड़िया डीह महादेव मंदिर के निकट पीरनगरा गांव निवासी पप्पू मल्लिक को सहरसा जिला के एक गांव से 30 लीटर देसी शराब बाइक से अपने घर ले जाते हुए पकड़ा था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...