भागलपुर, अगस्त 1 -- खगड़िया, विधि संवाददाता: व्यवहार न्यायालय में नवनियुक्त लोक अभियोजक भोला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें पूर्व लोक अभियोजक गजेन्द्र प्रसाद महतोने प्रभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने खगड़िया, भागलपुर और समस्तीपुर जिलों के न्यायालयों के लिए नए लोक अभियोजकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी की थी। खगड़िया व्यवहार न्यायालय में भोला प्रसाद सिंह को लोक अभियोजक के पद के लिए नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव, अधिवक्ता अमरजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, प्रो .इंद्रभूषण कुशवाहा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...