भागलपुर, मई 31 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देश बचाओ अभियान के बैनर तले तंबाकू नशा छोड़ो, बीमारी भगाओ, स्वास्थ्य बचाओ, जीवन बचाओ, मानव बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को सदर हॉस्पिटल चौक पर किया गया। अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि काले इरादे से तंबाकू की खेती एवं उपज, फैक्ट्री , निर्माण एवं बिक्री की जाती है। तंबाकू से निर्मित सिगरेट, खैनी, बीड़ी, हुक्का चिलम चुरोट गुटखा शिखर आदि का सेवन से कैंसर, हृदय रोग, सांस रोग, आंत रोग, दांत रोग, आदि बीमारी होती है। तंबाकू का सेवन जानलेवा होता है। उन्होंनने कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर उक्त नशा को मानव को छोड़ना चाहिए। आदत सुधार के लिए लौंग इलायची सौंफ, हर्रे, अजवायन,जीरा आदि का सेवन करना चाहिए। श्री यादव ने रिक्शा, ईरिक्शा, टमटम...