भागलपुर, जुलाई 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति के लिए शनिवार को चौथम प्रखंड के पिपरा पंचायत भवन में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रभारी सीआई दिनेश दास द्वारा उपस्थित महादलितों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लोगों के समस्याओं से अवगत हुए। बताया जाता है कि इस मौके पर जन्म प्रमाण के लिए 20 आवेदन आया। वहीं बासगीत पर्चा के लिए भी 125 से अधिक आवेदन आया। पंचायत सचिव राजेश कुमार और मुखिया रीना देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सात लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कुणाल कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजन कुमार, पीआरएस मिथलेश कुमार, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कु...