भागलपुर, मई 16 -- खगड़िया। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले। पूर्व सैनिक संघ के जिला सचिव ने मुलाकात के बाद कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई। उन्होंने मांग की कि पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस को ईसीएचएस पॉली क्लिनिक, सीएसडी कैंटीन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं शहीद स्मारक के लिए आवंटित किया जाए। जिलाधिकारी मांगों पर सहमति जतायी। डीएम ने कहा कि इसके लिए आवेदन दें। जिसमें उल्लेख करें कि किस काम के लिए कितनी डिसमिल जमीन की जरूरत है और इस आवेदन पर कम से कम दो सौ पूर्व सैनिकों का हस्ताक्षर होना चाहिए । पूर्व सैनिक संघ के जिला सचिव ने कहा कि 17 मई से पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में सुबह हस्ताक्षर शुरू किया जाएगा। डीएम ने ऑपरेशन सिंदूर से गदगद होकर पूर्व सैनिकों को खगड़िया जिला ल...