भागलपुर, दिसम्बर 30 -- बेलदौर। प्रखंड के एक गांव की विधवा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक अपने से तीन वर्ष बड़े एक पुरूष को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मांग में सिंदूर देकर छेड़खानी करने की शिकायत की है। इसका विरोध करने पर गाली गलौज कर कुट्टी कुट्टी काट कर जान से मार देने की धमकी देने की बात बताई है। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक घटना के समय वह अपने मवेशी बथान पर अकेले बैठी हुई थी। इसी क्रम में नामजद वहां पहुंच कर उसके मांग में सिंदूर देकर छेड़खानी करने लगा। शोर-शराबा एवं विरोध करने पर नामजद गाली गलौज कर धमकी देते हुए भाग गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...