भागलपुर, दिसम्बर 23 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। शराब कारोबारी डाल-डाल तो पुलिस ने पात पात के तरह कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में विदेशी शराब बरामद की है। यह सफलता चौथम थाना पुलिस को मिली है। जानकारी के अनुसार चौथम थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेलौछ पंचायत के पहाड़चक गांव में सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 212.17 लीटर विदेशी शराब जब्त की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने तवेरा गाड़ी को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी की बॉडी में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली। बरामद शराब में ऑफिसर चॉइस की 1110 फूटी बोतलें, मैकडॉवेल्स की 750 एमएल की नौ बोतलें और ओल्ड मॉन्क की 350 एमएल की बारह बोतलें शामिल हैं। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मंगलवार की बताया कि शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए है...