भागलपुर, नवम्बर 7 -- खगड़िया। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था। कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा किया गया। जिसमें सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुई। कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक के सामने पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम्" के सामूहिक गायन से हुआ। जिसे सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...