भागलपुर, जून 7 -- बेलदौर, एक संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चोढ़ली गांव में छापेमारी कर एक युवक को लोडेड देसी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक चोढ़ली गांव निवासी मोहम्मद पठान के पुत्र मोहम्मद उर्फ मोहम्मद नसीर उर्फ मोहम्मद जूलमूल बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की इनपुट पर बेलदौर एवं दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की सुबह गिरफ्तार युवक की तलाश में गांव पहुंचकर उसकी खोजबीन शुरू की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में घटना को अंजाम देकर अपने गांव में छिपा हुआ था। पुलिस के आने की खबर पर आरोपी अपने घर में बने वेंटिलेटर होकर भागने की असफल कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस के क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने उसके इस मंसूबे पर पा...