भागलपुर, फरवरी 4 -- परबत्ता , एक प्रतिनिधि। प्रखंड के बैसा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के मैदान में आगामी 6 फरवरी को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जीविका परियोजना बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में लगभग 10 से 12 कंपनियां भाग ले रही है। प्रचार प्रसार के लिए जीविका के बीपीएम दीपक कुमार, अमित कुमार, सोनम कुमारी, विकास कुमार , समीर चौहान ,अश्वनी कुमार, जीविका के कर्मी और दीदियां ने हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को ध्वनि विस्तार गाड़ी को रवाना किया। बीपीएम ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ एक बायोडाटा तैयार कर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...