भागलपुर, अगस्त 7 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। खगड़िया स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चोर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़कर गुरुवार को जमकर पिटाई कर दी। गिरफ्तार चोर शहर के बलुआही बस स्टैंड का 30 वर्षीय मृत्युंजय कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चोर रेलवे स्टेशन पर रखे कार्टन भरी पानी बोतल और टिन से भरा तेल, लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। चोर को यात्रियों ने पकड़ लिया और उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। गई। सूचना पर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...