भागलपुर, अगस्त 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहुसैनी रिटायर बांध पर शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। अज्ञात युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने के बाद मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। वही शव को कब्जे में कर पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान देखे गए। हालांकि युवक की हत्या हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...