भागलपुर, फरवरी 12 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बन्नी घाट किनारे में रामध्वनि यज्ञ में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर रामध्वनि यज्ञ में हवन किया।इस अवसर पर हरे राम हरे कृष्णा के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। यज्ञ करा रहे पंडित ने बताया कि समाज में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना बहुत जरूरी है। यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है। वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है। मौके पर पूर्व उपप्रमुख दिनेश सिंह, जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार,बन्नी मुखिया किरण देवी, नवीन सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...