भागलपुर, मई 2 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़ी झिकटिया गांव में रामध्वनि यज्ञ की सफलता के लिए शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में श्रद्धालु लाल व पीले वस्त्र धारण कर अपने अपने सिर पर कलश लेकर जय श्रीराम के जयघोष करते हुए यज्ञ स्थल से झिकटिया गांव, नवटोलिया, बाजार, केशव चौक,काजीचक, हड़बाड़ी चौक, रामचन्द्रपुर दुर्गा स्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थल पर पहुंचे। इस अवसर आचार्य पंडित अवधेश मिश्रा ने कहा कि समाज में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना बहुत जरूरी है। यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है। वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष धनपति राम ने बताया कि झिकटिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनिर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्...