भागलपुर, मई 10 -- महेशखूट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में आयोजित तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने हवन कर देश में शान्ति की कांमना की। वही आयोजन से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है की तीन दिवसीय राम धुनि महायज्ञ में बंगाल सहित कई जिला के मंडली ने भाग लेकर अपना कलाकारी से दशकों को मंत्रमुग्ध कर रहे है।जय श्री राम, के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान से भक्तिमय हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ शनिवार की शाम को कलश विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। महायज्ञ में साफ सफाई के लिए स्वच्छता कर्मी को तैनात किया गया है। भव्य व आकर्षक मंडप की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस महायज्ञ में पकरैल प...