भागलपुर, अक्टूबर 27 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी रेलवे जंक्शन में रविवार को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से पंजाब के एक सेना के जवान की मौत हो गई। मृत सैनिक पंजाब राज्य के जालंधर जिलान्तर्गत धुदियाल गांव निवासी लखवीर सिंह का 41 वर्षीय पुत्र है सतिंदर सिंह बताया जा रहा है। मिली जानकरी के अनुसार वे ट्रेन के कोच संख्या बी-12 में सफर कर रहे थे। मानसी रेलवे जंक्शन में ट्रेन रुकने के बाद चाय पीने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रेन खुल गई। ट्रेन खुलने के बाद आनन फानन में चढ़ने के दौरान पायदान से हाथ फिसल जाने से वे ट्रेन के नीचे आ गए। जब तक घटना को देखकर रेलवे जंक्शन पर खड़े यात्रियों द्वारा गार्ड से कहकर ट्रेन रुकवायी गई। तब तक शरीर बुरी तरह चिथड़े हो गए थे। स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी द्वारा काफी मशक्क...