भागलपुर, मार्च 22 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार दिवस पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, खगड़िया में शनिवार को बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य की उन्नति में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में निकटवर्ती सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और बिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक पहलूओं पर जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कहा कि बिहार दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेने का दिन है। कार्यक्रम में प्रोफेसर अविरल कुमार, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार व मिथिलेश कुमार ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। प्रो. अविरल कुमार ने बिहार के गौरवशाली अतीत, इसकी समृद्ध संस्कृति और वर्तमान उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनका नारा बिहार हूं...