भागलपुर, मई 21 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के अलौली थानां क्षेत्र के कोकराहा बहियार में 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर बदमाशों ने एक किसान की हत्या कर दी। मृत किसान जिले के अलौली नगर पंचायत के वार्ड 4 निवासी महेश्वर यादव का 33 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार बताया जा रहा है। घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी जा रही है। सदर अस्पताल में बुधवार को शव के साथ पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि गंभीर अवस्था मे उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीपरपांति गांव के बदमाश मनोज सदा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आकर गोली मारी। घायलावस्था में उन्होंने मनोज सदा द्वारा 10 लाख रंगदारी नहीं दिए जाने पर घटना को अंजाम देने की बात कही। इधर अलौली के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बिहारी ने रंगदारी...