भागलपुर, नवम्बर 4 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। बन्नी पंचायत अंतर्गत सिरजुआ निवासी सुधाकर सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम नहीं मिला। जबकि आवास योजना की सुची में क्रमांक संख्या 272 में नाम अंकित है। इसको लेकर उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी तथा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की। आवेदन में कहां है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रमांक 272 पर उनका नाम अंकित है। वह अत्यंत गरीब आदमी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आवास सहायक बन्नी द्वारा जॉब कार्ड मांगा गया। जॉब कार्ड देने के बाद गलत मंशा के कारण रोजगार सेवक ने जॉब कार्ड को नकली करार करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलता है जब संबंधित लोगों को नजराना दिया जाता है। इधर ग्रामीण आवास सहायक गौतम कुमार ने बताया...