भागलपुर, फरवरी 4 -- अलौली, एक प्रतिनिधि। अलौली गढ़ घाट पर कोसी नदी में वसंत पंचमी को लेकर स्नान के दौरान लापता युवती का मंगलवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। लापता युवती रामपुर अलौली निवासी रंजीत पंडित का 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है। इधर घटना के बाद लापता युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...